09
Sep-2014

चेहरे के अवांछित बालों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय | Natural Facial Hair Removal Tips In Hindi

Facial Hair Removal Tips

महिलाओं के लिए चेहरे और गर्दन पर अनचाहे बालों की समस्या एक ऐसी आम समस्या है जिसके कारण सारी सुन्दरता खराब हो जाती है.

यूं तो बाज़ार में अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए बहुत से सौंदर्य उत्पाद मिलते हैं लेकिन उनमें मौजूद कई रसायन अक्सर त्वचा पर अपने दुष्प्रभाव भी छोड़ते हैं.

मैं अपने आज के लेख में आपको 3 बहुत ही आसान घरेलू नुस्खे बता रही हूँ जिनकी मदद से आप तेज़ रसायनों के दुष्प्रभावों से दूर रहते हुए ही अपने चेहरे व गर्दन के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं.

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय – विडियो

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय – 1

  • 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच मैदा और 1 चम्मच शहद लीजिए.
  • इन सभी को थोड़े से पानी के साथ फेंटकर लेप बना लीजिए.
  • इस लेप को चेहरे पर कुछ देर तक मलिए.
  • कुछ देर बाद इसे ठन्डे पानी से धो लीजिये.
  • लगातार कुछ दिनों तक ऐसा करने से चेहरे के अनावश्यक बालों से छुटकारा पाया जा सकता है.

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय – 2

  • 3 चम्मच भुनी हुई पीली सरसों और 2 चम्मच चिरोंजी लीजिये.
  • दोनों को पीसकर एक प्याले में पानी डालकर गाढ़ा उबटन बना लीजिये.
  • इसे अपने चेहरे पर लगा कर करीब 20-25 मिनट के लिए छोड़ दीजिये.
  • सूखने पर रगड़ कर उतारिये.
  • ऐसा रोज़ करने से आपके अवांछित बाल और रोयें कम हो जायेंगे और आप सुन्दर दिखने लगेंगीं.

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय – 3

  • 1 बड़ा चम्मच बेसन, चुटकी भर हल्दी और थोडा नींबू का रस लीजिये.
  • इनको मिलकर उबटन जैसा गाड़ा लेप बना लीजिये.
  • अपनी अँगुलियों से इस लेप को चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह लगाइए और जब यह सूखने लगे तो इसे जोर से रगड़ कर उतार लीजिये.
  • गुनगुने पानी से चेहरा धो लीजिये.
  • यह उबटन रोजाना लगाने से चेहरे के अवांछित बाल तो कम होंगे ही, साथ ही साथ त्वचा भी मुलायम हो जायेगी और रंग भी निखर उठेगा.

0

 likes / 0 Comments
Share this post:

comment this post


Click on form to scroll
CommentLuv badge

Proove You Are A Human * Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.

Archives

> <
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec