Banana Bread Recipe in Hindi – केले की ब्रेड की रेसिपी
Servings Prep Time
1लोफ 20मिनट
Cook Time Passive Time
50मिनट 70मिनट
Servings Prep Time
1लोफ 20मिनट
Cook Time Passive Time
50मिनट 70मिनट
Ingredients
Instructions
केले की ब्रेड की रेसिपी का विडियो:
केले की ब्रेड की रेसिपी विस्तार से :
  1. एक प्याले में दो अंडे फेंट लीजिये.
  2. बटर और चीनी को एक अलग प्याले में तब तक फेंटिये जब तक कि इसका क्रीमी मिश्रण ना बन जाए.
  3. फेंटे हुए अंडे इस क्रीमी मिश्रण में थोड़ा थोड़ा करके मिलाइए.
  4. अब केले अच्छी तरह मसल कर इस मिश्रण में डालिए.
  5. फिर मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोड़ा छान कर इस मिश्रण में मिलाइए और इसे अच्छी तरह फोल्ड कीजिये.
  6. आखरी में इसमें कटे हुए अखरोट और दूध मिलाइये. यह मिश्रण हमे लगभग शहद की तरह गाढ़ा चहिये ताकि इसे ब्रेड लोफ टिन में उंडेला जा सके.
  7. अब अपने ओवन को 160 डिग्री सेल्सियस पर गर्म होने रखिये. तब तक ब्रेड लोफ टिन को बटर से अच्छी तरह चिकना करके तैयार मिश्रण इसमे डाल दीजिये.
  8. अब 160 डिग्री सेल्सियस पर करीब 45 से 50 मिनट यह ब्रेड बेक होने दीजिये.
  9. इसे ओवन से बाहर निकाल कर ठंडा होने दीजिये और फिर लोफ टिन से बाहर निकाल लीजिये.
  10. स्वादिष्ट बनाना ब्रेड तैयार है. इसकी स्लाइसेस काटिये और पूरे परिवार के साथ इसका मज़ा लीजिये.
Recipe Notes

स्वादिष्ट बनाना ब्रेड बनाइये और अपने अनुभव व सवाल मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

Related Posts :