Lauki Recipe – Veg Lauki Raita Recipe In Hindi | लौकी का रायता रेसिपी हिंदी में
Servings Prep Time
3व्यक्ति 0मिनट
Cook Time Passive Time
5मिनट 5मिनट
Servings Prep Time
3व्यक्ति 0मिनट
Cook Time Passive Time
5मिनट 5मिनट
Ingredients
Instructions
लौकी का रायता : विडियो
  1. लौकी के रायते की विधि जानने के लिए मेरा नीचे दिया गया विडियो देखिये. आगे यह रेसिपी विस्तार से लिखकर भी दी गयी है ताकि आप चाहें तो इसे प्रिंट भी कर सकें.
लौकी का रायता : विस्तार से
  1. लौकी को छीलने वाले चाकू की मदद से छील कर कद्दूकस कर लीजिये.
  2. कद्दूकस की हुई लौकी को एक प्रेशर कुकर में डालकर करीब 50 मिली. पानी डालिए. अब इसे एक सीटी आने तक पकाइए.
  3. कुकर को आंच से उतारकर तुरंत ठंडा करके खोलिए.
  4. उबली हुई लौकी को एक चलनी पर निकालिए और इस पर थोडा ठंडा पानी डालिए. ऐसा करने से लौकी काली नहीं पड़ेगी.
  5. अब लौकी को ठंडा होने रख दीजिये.
  6. इस दौरान एक प्याले में दही लेकर इसे अच्छी तरह फेंटिये. यदि दही ज्यादा गाढ़ा हो तो इसमें थोडा पानी डालिए. फेंटा हुआ दही, दूध से थोडा गाढा होना चाहिए.
  7. इस फेंटे हुए दही में, उबाल कर रखी हुई लौकी और सभी मसाले डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये.
  8. लौकी का रायता तैयार है. इसे आप रोटी, पुलाव, कबाब आदि के साथ ठंडा-ठंडा परोसें.
Recipe Notes

लौकी का रायता बनाइये, पुलाव आदि के साथ इसका लुत्फ़ उठाइये और अपने अनुभव व सवाल मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

Related Posts :