11
Oct-2016

How To Make High Ponytail By Sonia Goyal – हाई पोनिटेल हेयर स्टाइल

How To Make High Ponytail

हाई पोनिटेल हेयर स्टाइल (high ponytail hairstyle) जल्दी और आसानी से बन सकने वाली हेयर स्टाइल है. आपको किसी फंक्शन में जल्दी पहुंचना है और आपके पास समय की कमी है तो यह हेयर स्टाइल आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. यह हेयर स्टाइल बनने में क्विक तो है ही साथ ही यह कई तरह की ड्रेसेस के साथ शानदार अपीयरेन्स भी देती है.

अपनी पर्सनेलिटी में चार्म ऐड करने के लिए सीखिये आसान स्टेप्स में सुपर हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल (high ponytail hairstyle).

हाई पोनिटेल हेयर स्टाइल (high ponytail hairstyle) बनाने के लिए हमें चाहिए:

  • ब्रश
  • कंघा
  • इलास्टिक बैंड
  • बॉबी पिन
  • हेयर स्प्रे

हाई पोनिटेल हेयर स्टाइल (High Ponytail Hairstyle) : विडियो

हाई पोनिटेल हेयर स्टाइल (High Ponytail Hairstyle) :

  • सारे बालों को पकड़ कर सिर के सेंटर की तरफ इकठ्ठा कीजिये.

High Ponytail Hairstyle Step 1

  • याद रखिये, आप हाई पोनीटेल बना रहे हैं जिसका कुछ हिस्सा सामने खड़े व्यक्ति को भी नजर आता है, इसलिए आपको अपने बाल ऊपर की ओर ले जाने हैं, एकदम सिर के सेंटर की तरफ.
  • जब आप अपने क्राउन एरिया या सिर के सेंटर तक बालों को ऊपर उठाते हुए अच्छी तरह सेट कर लें तब इन्हें एक हाथ से टाइट पकड़ कर दूसरे हाथ से ऊपर से नीचे की तरफ अच्छी तरह ब्रश कीजिये. ऐसा करने से आपकी पोनीटेल स्मूथ बनेगी.

High Ponytail Hairstyle Step 2

  • अब अपनी पोनीटेल को इलास्टिक बैंड लगा कर फिक्स कर लीजिये.

High Ponytail Hairstyle Step 3

  • फिर ऊपर की तरफ से बालों का एक छोटा पार्टीशन लीजिये और इससे इलास्टिक बैंड को कवर करते हुए बॉबी पिन लगा दीजिये. ऐसा करने से आपकी पोनीटेल आकर्षक दिखेगी.

High Ponytail Hairstyle Step 4

  • फिर पोनिटेल को पकड़िये और बैक कॉम्बिंग कीजिये ताकि बाल fluffy लगें.

High Ponytail Hairstyle Step 5

  • जरुरत हो तो बाहर की तरफ के बालों में थोडा सा हेयर स्प्रे करके ऊपर से नीचे की तरफ ब्रश कीजिये ताकि बाहर की तरफ से बाल बिखरे-बिखरे ना दिखें.

इस तरह आप जब चाहें तब एक सुन्दर हाई पोनिटेल बना सकती हैं.

दोस्तों, वो दिन गए जब पोनिटेल हेयर स्टाइल केवल जिम के लिए किया जाता था. अब इस हेयर स्टाइल को कई प्रकार से बनाया जाता है और हाई पोनिटेल हेयर स्टाइल (high ponytail hairstyle) इस पोनिटेल हेयर स्टाइल का ही एक प्रकार है.

कम्फर्ट और सिम्प्लिसिटी की वजह से यह हेयर स्टाइल हमेशा फैशन में बना रहता है. तो ट्राई कीजिये यह हेयर स्टाइल और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर कीजिये.

सम्बंधित लेख :



सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

0

 likes / One comment
Share this post:
  1. Best Way To Make High Ponytail Hairstyle By Sonia Goyal /

    […] always in trends because of its classy looks. Follow an easy method to make high ponytail hairstyle (हाई पोनिटेल हेयर स्टाइल) as described in the post below. This is one of the finest ponytail hairstyles which gives you a […]

comment this post


Click on form to scroll
CommentLuv badge

Proove You Are A Human * Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.

Archives

> <
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec