04
Jul-2016

Home Remedies For Vaginal Itching In Hindi- योनी में खुजली के उपचार

Home Remedies For Vaginal Itching

दोस्तों! आज मैं आपके साथ शेयर कर रहीं हूँ योनी में खुजली के उपचार (home remedies for vaginal itching) जो कि महिलाओं में होने वाली आम समस्याओं में से एक है और यही कारण है की हम में से कई महिलाएं इस समस्या से छुटकारा पाने के उपचार ढूँढती हैं (how to get rid of vaginal itching).

योनी में खुजली के समय यदि डिसचार्ज या गंध जैसी समस्या नहीं है तो इसे गैर संक्रामक योनिशोथ (noninfectious vaginitis) कहा जाता है. योनी में खुजली न केवल हमें अनकम्फर्ट करती है बल्कि इसकी वजह से कई बार हमें शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है. नीचे पोस्ट में पढ़िए योनी में खुजली होने के कारण एवं इसके प्राकृतिक घरेलू उपचार (home remedies for vaginal itching treatment) .

योनी में खुजली के कारण (Causes of vaginal itching) :

 

  • यीस्ट संक्रमण
  • योनी के आस पास रुखापन आना
  • योनी में किसी प्रकार का संक्रमण होना
  • हार्मोनल असमानता का होना
  • माहवारी के समय यूज़ किये गए सेनेट्रीज़
  • अत्यधिक टाइट कपड़े पहनना
  • सेक्स के बाद स्वच्छता का अभाव आदि…

कारण चाहे कुछ भी हो लेकिन यह तय बात है की योनी में खुजली की समस्या महिलओं के जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है. योनी में खुजली की समस्या के उपचार के लिए बजाय अनजान ट्रीटमेंटस उपयोग में लाने से कहीं बेहतर है की हम प्राकृतिक घरेलू उपचारों द्वारा इस समस्या की दूर करें (home remedies for vaginal itching). आगे पोस्ट में पढ़िए किस तरह कुछ इनग्रीडीएंट्स की मदद से हम इसका उपचार कर सकते हैं .

योनी में खुजली के उपचार (Home Remedies For Vaginal Itching) : विडियो

योनी में खुजली के उपचार (Home Remedies For Vaginal Itching) – 1

  • 50 मिली.गाय का कच्चा दूध लीजिये. इसमें 50 मिली.पानी डाल कर मिला लीजिये.
  • इससे दिन में 2 से 3 बार योनि को धोना चाहिये.

Combination of raw milk and water

ऐसा कई दिन तक करने से योनि की खुजली धीरे-धीरे कम होकर ठीक हो जाती है.

योनी में खुजली के उपचार (Home Remedies For Vaginal Itching) – 2

  • 50 मिली.आंवले का रस लीजिये. इसमें स्वाद अनुसार चीनी मिला लीजिये.
  • इस रस को रोजाना कुछ दिनों तक पीना चाहिये.

Amla juice

इससे योनि की खुजली ठीक हो जाती है.

योनी में खुजली के उपचार (Home Remedies For Vaginal Itching) – 3

  • फिटकरी का एक टुकड़ा लीजिये. इसे 2 कप गर्म पानी में डालकर घोल लीजिये.

Alum water

फिटकरी के इस पानी से रोजाना दिन में दो बार योनि धोने से खुजली तो खत्म होती ही है साथ ही अगर जलन भी है तो वो भी दूर हो जाती है.

योनी में खुजली के उपचार (Home Remedies For Vaginal Itching) – 4

  • 2 कप पानी लीजिये. इसमें 2 चम्मच खाने का सोड़ा डाल कर मिला लीजिये.

Baking Soda water

सोडे के इस पानी से योनि को रोजाना एक या दो बार धोने से योनि की खुजली तो ठीक होती ही है साथ ही अगर मलद्वार में भी खुजली है तो वो भी ठीक हो जाती है.

ध्यान रखने योग्य बातें :

 

  • चूँकि वेजिनल एरिया थोड़ा संवेदनशील होता है इसीलिए कॉटन अंडरवियर के लिए सलाह दी जाती है.
  • समस्या के दौरान सेक्स करने से बचें.

तो ये थे योनी में खुजली के प्राकृतिक घरेलू उपचार (home remedies for vaginal itching). यह सभी घरेलू उपचार हार्मलेस एवं बिना साइड इफेक्ट्स वाले हैं

सम्बंधित लेख : 

0

 likes / One comment
Share this post:
  1. Home Remedies For Vaginal Itching With Video by Sonia Goyal /

    […] Today, I am sharing the home remedies for vaginal itching (योनी में खुजली के उपचार) which is one of the most common problems that women face, therefore many want to know how to stop […]

comment this post


Click on form to scroll
CommentLuv badge

Proove You Are A Human * Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.

Archives

> <
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec