21
Oct-2016

Face Bleach Procedure By Sonia Goyal – घर पर फेस ब्लीच करने की विधि

Face Bleach Procedure

फेस ब्लीच (face bleach), चेहरे की रंगत बढ़ाकर गोरापन लाता है. फेस ब्लीचिंग करने से आपके चेहरे के बाल आपकी फेस स्किन के रंग के हो जाते हैं, जिससे वे कम दिखाई देते हैं और आपकी स्किन गोरी लगने लगती है. तो आईये सीखते हैं घर पर ही फेस ब्लीच करने के कुछ आसान टिप्स.

फेस ब्लीच (face bleach) करने के लिए आपको चाहिये :

  • फेस ब्लीचिंग क्रीम (Face Bleaching Cream)
  • फेस वाश (Face Wash)
  • स्पंज (Sponge)
  • मॉइस्चराइजर (Moisturizer)

यह सभी सामान ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कीजिये:

http://amzn.to/2ee0CTd

फेस ब्लीच टिप्स (face bleach procedure)विडियो:

फेस ब्लीच विधि (face bleach procedure):

  • सबसे पहले अपने चेहरे को फेस वाश की मदद से अच्छी तरह साफ़ कर लीजिये और फिर तौलिये से पौंछ कर सुखा लीजिये.
  • यह ध्यान रहे कि आपके चेहरे पर पानी नहीं रहना चाहिए.
  • अब एक प्याले में  2  स्कूप ब्लीच क्रीम लीजिये. इसमें  1  चुटकी  activator  डालकर मिक्स कर लीजिये.
  • Activator  जरुरत से ज्यादा ना डालें वरना ये आपके चेहरे को नुकसान पंहुचा सकता है.
  • हमें ये बात ध्यान रखनी चाहिए कि ब्लीच क्रीम में  activator  मिलाने के बाद इसे तुरंत ही लगा लेना चाहिए नहीं तो वो आपके चेहरे को नुकसान पंहुचा सकती है.
  • ब्लीच को ठोड़ी से ऊपर की तरफ लगाते हुए पूरे फेस और नैक पर लगा लीजिये.
  • आँखों के आस – पास, आईब्रोज़ पर और लिप्स पर इसे नहीं लगाना चाहिए.
  • अगर आपका रंग थोडा गहरा है तो ब्लीच को  10  मिनट रखना चाहिए और अगर रंग फेयर है तो  15  मिनट रखना चाहिए.
  • इस बीच में अगर आपको फेस पर अधिक जलन महसूस हो तो इसे तुरंत हटा देना चाहिए और बर्फ से सेक करके स्किन के अनुसार फेसपैक लगा लेना चाहिए.
  • अब स्पंज को गीला कीजिये और  forehead  से ब्लीच को साफ करते हुए नीचे की तरफ ले जाकर पूरे फेस की ब्लीच को साफ कर लीजिये.
  • इसके बाद नैपकिन से चेहरे को हल्के से पोंछ लीजिये.
  • फिर सेक कीजिये. अगर गर्मी है तो बर्फ का और अगर सर्दी है तो गुनगुने पानी का टॉवल फेस पर कुछ देर रख कर सेक कीजिये.
  • इसके बाद हल्का सा मॉइस्चराइजर भी लगा सकते हैं.

एक जरुरी बात ध्यान रखिये कि ब्लीच करने के तुरंत बाद धूप में नहीं जाना चाहिए. इसलिए मेरा सुझाव है ब्लीच हमेशा शाम के वक्त करें तो सबसे अच्छा रहेगा.

ब्लीच अच्छी तरह से हो गयी है यह इस बात से पता चलता है कि आप देखेंगे कि आपके चेहरे के बाल पूरी तरह से गोल्डन हो गये हैं.

नोट : अगर आप ब्लीच पहली बार कर रहे हैं तो ब्लीच के रिएक्शन को जानने के लिए अपनी कलाई पर हल्की सी ब्लीच लगाकर टेस्ट कर सकते हैं.

आपने देखा कि घर पर ब्लीच करना कितना आसान है. तो दोस्तों फिर देर किस बात की? फेस्टिव सीजन स्टार्ट हो चुका है, फेस ब्लीचिंग करने का इससे अच्छा मौका और क्या होगा? तो तैयार हो जाइये फेस ब्लीचिंग के ज़रिये अपने ग्लोइंग लुक्स से सब पर अपना जादू चलाने के लिए.

सम्बंधित लेख :



सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

0

 likes / 2 Comments
Share this post:
  1. Face Bleach At Home - DIY Makeup Tips With Video By Sonia Goyal /

    […] face bleach at home (घर पर ब्लीच करने की विधि ) will not only gives you smooth and glowing skin, hide dark spots, removes pigmentation and treats […]

  2. Underarm Whitening Remedies In Hindi by Beautician Sonia Goyal - काले अंडरआर्मस के उपचार /

    […] घर पर फेस ब्लीच करने की विधि (Face Bleach At Home) […]

comment this post


Click on form to scroll
CommentLuv badge

Proove You Are A Human * Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.

Archives

> <
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec