26
Sep-2016

Homemade Face Pack Recipes In Hindi by Sonia Goyal – होममेड फेस पैक रेसिपीज़

Homemade Face Pack Recipes In Hindi

होममेड फेस पैक (homemade face pack), स्किन में निखार लाने का एक नेचुरल तरीका है. होमेमेड फेस पैक नेचुरल इनग्रेडीएंट्स से बनाया जाता है.

यह आपकी स्किन को जरुरी पोषक तत्व सप्लाई करता है जिससे आपकी स्किन मुलायम, ग्लोइंग, खिली-खिली और जवां बनी रहती है. इसके अलावा यह पिम्पल्स और झुर्रियों जैसी कई ब्यूटी प्रोब्लम्स के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है.

यहाँ शेयर की गयी होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (homemade face pack) में बादाम का तेल, नारियल का तेल, दूध, दही, हल्दी पाउडर, शहद, टमाटर, खीरा आदि इनग्रेडीएंट्स का यूज़ किया गया है जो कि आपके किचन में आसानी से उपलब्ध होते हैं.

त्यौंहारों का मौसम शुरू होने वाला है और उसकी तैयारी करने में हो सकता है आपको अपने लिए समय ना मिल पाए. ऐसे में ये सभी होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (homemade face pack) कुछ ही मिनटों में बेहद आसान तरीकों से आपकी सुंदरता में चार चाँद लगा सकती हैं.

ये ब्यूटी टिप्स बाजार में उपलब्ध महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का बहुत ही अच्छा विकल्प तो हैं ही साथ ही ये बिना किसी साइड इफेक्ट्स के आपकी स्किन को निखारते हैं.

होममेड फेस पैक (Homemade Face Pack Recipe) : विडियो

1. स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए फेस पैक (Homemade Face Pack For Soft Skin)

स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए चन्दन परफेक्ट चॉइस है.

  • 3 चम्मच चन्दन पाउडर लीजिये.
  • इसमें  1 चम्मच बादाम का तेल और 2 चम्मच नारियल का तेल डाल कर मिला लीजिये.
  • इस पेस्ट को अपने फेस पर लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिये और फिर पानी से धो लीजिये.
  • ऐसा एक दिन छोड़ कर एक दिन करना चाहिए.

इससे स्किन धीरे – धीरे सॉफ्ट होकर सुन्दर दिखने लगती है.

2. फेयरनेस के लिए फेस पैक (Homemade Face Pack For Fairness)

दूध में ब्लीचिंग प्रोपर्टीज़ होती हैं जिससे चेहरे की क्लीनिंग अच्छी तरह होती है और चेहरा गोरा व चमकदार दिखने लगता है.

  • 4 चम्मच दूध की मलाई लीजिये.
  • इसमें 1 चुटकी हल्दी पाउडर और 2 चम्मच गेहूं का आटा डाल कर मिला लीजिये.
  • इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर सूखने तक छोड़ दीजिये और फिर रगड़ कर धीरे-धीरे उतार लीजिये.
  • बाद में पानी से धो लीजिये.

रोजाना ऐसा करते रहने से चेहरा गोरा व चमकदार हो जाता है.

3. ड्राई और रिंकल्ड स्किन के लिए फेस पैक (Homemade Face Pack For Dry and Wrinkled Skin)

कम समय में जल्दी निखार लाने के लिए यह फेस पैक बहुत ही यूज़फुल है.

  • इसके लिए  1 केला मैश कर लीजिये.
  • इसमें  3 चम्मच दही,  1/2 चम्मच शहद और  1 चम्मच गुलाब जल डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये.
  • फेस को क्लीन कर लीजिये और यह पैक लगाकर  15 मिनट के लिए छोड़ दीजिये. सूखने पर पानी से धो लीजिये.

ऐसा रोजाना करने से बहुत ही जल्दी चेहरे पर निखार आ जाता है. साथ ही स्किन की ड्राईनेस कम होने से रिंकल भी कम दिखाई पड़ते हैं.

4. एक्ने,ओपन पोर्स और डार्क स्पॉट्स कम करने के लिए फेस पैक (Homemade Face Pack For Acne, Open Pores and Dark Spots)

खीरा और टमाटर दोनों ही हमारी स्किन और हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

  • 4 चम्मच टमाटर का पल्प और 4 चम्मच खीरे का पेस्ट लीजिये.
  • इसमें  1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, 2 बड़े चम्मच बेसन, 1  बड़ा चम्मच शहद, 1 नींबू का रस और 1 बड़ा चम्मच दही या दूध की मलाई डालकर मिला लीजिये.
  • यहाँ यह ध्यान रखिये कि अगर आपकी स्किन ड्राई है तो मलाई मिलाइये और अगर ऑयली है तो दही मिलाइये.
  • इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिये और फिर पानी से धो लीजिये.
  • हर सप्ताह में 2 बार ऐसा करते रहने से ओपन पोर्स बंद हो जाते हैं जिससे एक्ने और पिंपल्स भी नहीं होते हैं.

ये सभी ब्यूटी टिप्स देखने के बाद आज से ही बंद कीजिये केमिकल बेस्ड फेस प्रोडक्ट्स का उपयोग और इस्तेमाल कीजिये ये आसान, नेचुरल होममेड फेस पैक (homemade face pack) रेसिपीज़ जो कि ना केवल आपको मुलायम और निखरी हुई त्वचा देंगी बल्कि त्वचा से जुड़ी समस्याओं को भी खत्म करेंगी!

अन्य ब्यूटी टिप्स व मेकअप टिप्स:


सौन्दर्य से संबंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

0

 likes / 6 Comments
Share this post:
  1. Homemade Face Pack Recipes For Your Beautiful Skin By Sonia Goyal /

    […] 4 different homemade face pack recipes (होममेड फेस पैक रेसिपीज़) to get soft skin, enhance your complexion, treat your dry skin, wrinkled skin, cures your acne, […]

  2. How To Do Face Clean Up In Easy Steps At Home - फेस क्लीनअप कैसे करें? /

    […] होममेड फेस पैक (Homemade Face Pack Recipes)  […]

  3. How To Do Day Makeup By Sonia Goyal - दिन के समय मेकअप कैसे करें ? /

    […] होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipes) […]

  4. Besan Benefits For Beauty In Hindi By Sonia Goyal - बेसन के लाभ /

    […] होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipes) […]

  5. Face Bleach Procedure By Sonia Goyal - घर पर फेस ब्लीच करने की विधि /

    […] होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipes) […]

  6. Homemade Face Scrub Recipes By Beautician Sonia Goyal - होममेड फेस स्क्रब रेसिपीज़ /

    […] होममेड फेस पैक रेसिपीज़ (Homemade Face Pack Recipes) […]

comment this post


Click on form to scroll
CommentLuv badge

Proove You Are A Human * Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.

Archives

> <
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec