27
Jul-2015

Large Pores Home Remedies in Hindi – खुले रोम छिद्र

Large Pores Home Remedies in Hindi

लार्ज पोर्स या त्वचा के बड़े खुले रोम छिद्र (large pores) ना केवल सुन्दरता के शत्रु हैं, बल्कि ये कील, मुहाँसों जैसी बीमारियों को भी न्यौता देते हैं. इसलिये इन खुले रोम छिद्रों (large pores) का उपचार जल्दी ही किया जाना चाहिये.

खुले रोम छिद्र होने के मुख्य कारण :

  • मोटी और तैलीय त्वचा
  • सूरज से झुलसी त्वचा
  • त्वचा का लचीलापन कम होना आदि खुले रोम छिद्र होने के मुख्य कारण हैं.

 

त्वचा के बड़े खुले रोम छिद्र – प्राकृतिक घरेलू उपचारों का विडियो:

 

त्वचा के बड़े खुले रोम छिद्र – प्राकृतिक घरेलू उपचार – 1

  • दो अण्डों की सफेदी ले लीजिये.
  • इसमें आधे नीबू का रस मिला लीजिये और इसे फेंट लीजिये.
  • इसे अपने चेहरे पर लगाइये और सूखने तक इसे लगा रहने दीजिये और फिर ठंडे पानी से धो लीजिये.
  • इसे हफ्ते में 3 बार लगाना चाहिये.
  • इससे त्वचा के बड़े खुले रोम छिद्र या लार्ज पोर्स कुछ ही महीनों में ठीक हो जाते हैं.

 

त्वचा के बड़े खुले रोम छिद्र – प्राकृतिक घरेलू उपचार – 2

  • 2 चम्मच दही लीजिये.
  • इसमें 1 चम्मच बेसन डालिये और अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लीजिये.
  • इसे अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिये छोड़ दीजिये और फिर ठंडे पानी से धो लीजिये.
  • ऐसा हफ्ते में 2 बार करने से कुछ ही समय में लार्ज पोर्स ठीक हो जाते हैं.

 

त्वचा के बड़े खुले रोम छिद्र – प्राकृतिक घरेलू उपचार – 3

मिट्टी से बने फेसपैक त्वचा के तेल को सोख लेते हैं इसलिये मुल्तानी मिट्टी से बना फेसपैक तैलीय त्वचा के कारण होने वाले लार्ज पोर्स के लिये बहुत ही ज़्यादा लाभदायक है.

  • 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लीजिये.
  • इसमें आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लीजिये.
  • इसे चेहरे पर लगा लीजिये और सूखने तक छोड़ दीजिये.
  • फिर इसे ठंडे पानी से धो कर उतार लीजिये.
  • ऐसा हफ्ते में 2 बार कुछ समय तक करना चाहिये इससे बहुत ही जल्दी लार्ज पोर्स ठीक हो जाते हैं और त्वचा चमकदार भी हो जाती है .


त्वचा की देखभाल से सम्बंधित अपने प्रश्न व अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

0

 likes / 2 Comments
Share this post:
  1. Large Pores Home Remedies With Video by Sonia Goyal /

    […] pores or open pores (त्वचा के खुले रोम छिद्र) are not only enemy of our beauty but also invite many other skin diseases like pimples, acne, […]

  2. Amla Benefits For Natural Beauty In Hindi - आँवले के सौंदर्य लाभ /

    […] होने लगते हैं, skin की deep cleaning होती है और large pores shrink होने लगते […]

comment this post


Click on form to scroll
CommentLuv badge

Proove You Are A Human * Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.

Archives

> <
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec
Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec