Tomato Noodle Soup Recipe in Hindi – टमाटर नूडल सूप
Servings Prep Time
2व्यक्ति 5मिनट
Cook Time Passive Time
10मिनट 15मिनट
Servings Prep Time
2व्यक्ति 5मिनट
Cook Time Passive Time
10मिनट 15मिनट
Ingredients
टमाटर नूडल सूप बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :
टमाटर नूडल सूप परोसने के लिए आवश्यक सामग्री:
Instructions
टमाटर नूडल सूप रेसिपी विडियो:
टमाटर नूडल सूप रेसिपी विस्तार से :
  1. एक पैन में जैतून का तेल गर्म कर लीजिये.
  2. इसमें प्याज़ और लहसुन भून लीजिये. प्याज़ गुलाबी होने तक ही पकाना है.
  3. अब इसमें टमाटर की प्यूरी डालिए, थोड़ा मिलायें और 2 मिनट मध्यम आँच पर पकने दीजिये.
  4. अब इसमें हरे प्याज़ की पत्तियाँ, नमक, काली मिर्च, चीनी और पानी डालिए और ढक कर 5 मिनट मध्यम आँच पर पकने दीजिये.
  5. 5 मिनट बाद इसका ढक्कन हटाइये और इसमें उबले हुए नूडल्स मिलाइये.
  6. कम आँच पर इसे 2 मिनट उबलने दीजिये और बस मक्खन और औरिगेनो से गार्निश करके इसे गर्मागर्म परोसिये.
Recipe Notes
  1. यदि आप यह नूडल सूप फ्रिज में रखें तो इसे आप 2-3 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
  2. यह सूप हमेशा गर्मागर्म परोसिये.

स्वादिष्ट टमाटर नूडल सूप बनाइये और अपने अनुभव व सवाल मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

Related Posts :