Valentines Dessert Recipe Khoa Hearts in Hindi
Servings Prep Time
15पीस 5मिनट
Cook Time Passive Time
15मिनट 20मिनट
Servings Prep Time
15पीस 5मिनट
Cook Time Passive Time
15मिनट 20मिनट
Ingredients
Instructions
वेलेन्टाइन्स खोया हार्ट्स बनाने की विधि : विडियो
वेलेन्टाइन्स खोया हार्ट्स बनाने की विधि : विस्तार से
  1. सबसे पहले कड़ाही में खोया और 2 बूँद रोज़ कलर डालिये और इसे अच्छी तरह से मिला लीजिये.
  2. इसे 5 मिनट मध्यम आँच पर सेक लीजिये.
  3. अब आँच बंद कर दीजिये और इसमें सभी सामग्री डाल दीजिये.
  4. इसे मिलाकर देख लीजिये कि यह एक लोई का रूप ले रहा है या नहीं. यदि नहीं ले रहा हो तो इसमें थोड़ा सा दूध मिला लीजिये.
  5. अब इसे काजू कतली या बर्फी की मोटाई में बेल लीजिये.
  6. फिर इसे हार्ट शेप के कुकी कटर से काट लीजिये.
  7. बस तैयार है एक बहुत ही सुन्दर और स्वादिष्ट मिठाई वेलेन्टाइन्स खोया हार्ट्स.
Recipe Notes
  1. इसे 3-4 दिन में ही इस्तेमाल कर लेना चाहिए.

सुन्दर और स्वादिष्ट वेलेन्टाइन्स खोया हार्ट्स बनाइये और अपने अनुभव मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिख भेजिए.

Author: Sonia Goyal

Related Posts :